मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री हिना खान के इंस्टाग्राम परिवार की संख्या बढ़कर 1 करोड़ हो गई है। इस मौके अभिनेत्री ने अपने फैंस को धन्यवाद दिया। हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह गुब्बरों के साथ पोज देते नजर आ रही हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, “10 मिलियन स्ट्रॉन्ग। धन्यवाद।”
टेलीविजन धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर हिना काफी फेसम हुईं। उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ में भी भाग लिया, और संगीत एल्बम में डब किया है।
अभिनेत्री ने इस साल की शुरूआत में फिल्म ‘हैक’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरूआत की। उन्हें बाद में फिल्म ‘अनलॉक’ में भी देखा गया था।
हिना बिग बॉस के 14वें सीजन में तूफानी सिनीयर के तर्ज पर एंट्री मारी थीं।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया