चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को उपायुक्तों और जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि किसी प्रवासी को अपने गृहराज्य लौटने के लिए विवश न किया जाए या गृहराज्य लौटने के दौरान भूखे न रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई प्रवासी सड़क पर चलता दिखाई दे तो पुलिस उसे बस में बिठाकर वहां तक पहुंचा दे, जहां से वह ट्रेन या लंबी दूरी की बस पकड़ सके।
उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि प्रवासी लोग जब तक पंजाब में रहें, उन्हें खाना और पानी मिलते रहना चाहिए।
पंजाब से रविवार को 300वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन सैकड़ों प्रवासियों को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’