मुंबई-अभिनेत्री अमायरा दस्तूर अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के लिए एक मजेदार टिकटॉक वीडियो लेकर आई हैं।
क्लिप की शुरुआत में अमायरा पाजामा और ट्रांसपेरेंट फेस मास्क और मर्द की आवाज पर संवाद अदायगी करती नजर आती हैं।
https://www.tiktok.com/@asliamyradastur/video/6818166532720430337
उन्होंने फिर भारी आवाज में कहती हैं, “ये ब्यूटी मोड क्या है?”
फिर वह ब्यूटी मोड क्लिक करती हैं और ऐसा करते ही सफेद क्रोशे टॉप और मिनिमल मेकअप में बेहद खूबसूरत नजर आने लगती हैं।
https://www.instagram.com/tv/B_KiAokAqGD/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके बाद अमायरा चहकते हुए कहती हैं, “ओ डैम, ओके।”
अमायरा ने 2013 में फिल्म ‘इसक ‘ से बॉलीवुड में आगाज किया था। वह ‘राजमा चावल’, ‘मेड इन इंडिया ‘ और ‘प्रस्थानम’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
https://www.tiktok.com/@asliamyradastur/video/6817750805622394114
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी