मुंबई-अभिनेत्री अमायरा दस्तूर अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के लिए एक मजेदार टिकटॉक वीडियो लेकर आई हैं।
क्लिप की शुरुआत में अमायरा पाजामा और ट्रांसपेरेंट फेस मास्क और मर्द की आवाज पर संवाद अदायगी करती नजर आती हैं।
https://www.tiktok.com/@asliamyradastur/video/6818166532720430337
उन्होंने फिर भारी आवाज में कहती हैं, “ये ब्यूटी मोड क्या है?”
फिर वह ब्यूटी मोड क्लिक करती हैं और ऐसा करते ही सफेद क्रोशे टॉप और मिनिमल मेकअप में बेहद खूबसूरत नजर आने लगती हैं।
https://www.instagram.com/tv/B_KiAokAqGD/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके बाद अमायरा चहकते हुए कहती हैं, “ओ डैम, ओके।”
अमायरा ने 2013 में फिल्म ‘इसक ‘ से बॉलीवुड में आगाज किया था। वह ‘राजमा चावल’, ‘मेड इन इंडिया ‘ और ‘प्रस्थानम’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
https://www.tiktok.com/@asliamyradastur/video/6817750805622394114
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर