मुंबई : अभिनेता अर्जुन कपूर को उनकी दादी निर्मल कपूर से जल्द शादी करने के लिए धमकी भरा संदेश मिला है। अभिनेता ने गुरुवार को ट्विटर पर यह संदेश साझा किया।
अर्जुन ने लिखा, “जब आपकी दादी गिफ्ट में धमकी देती हैं। अनुरोध के साथ आदेश।”
अभिनेता ने अपनी एक तस्वीर भी साझा की, “जल्दी करो शादी।”
फिल्म ‘गुंडे’ के अभिनेता मंगलवार को 33 वर्ष के हुए और उन्होंने मुंबई में परिवार के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया।
अभिनय की बात करें तो वह इन दिनों ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘नमस्ते इंग्लैंड’, ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ और ‘पानीपत’ पर काम कर रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
31 की हुईं उर्वशी रौतेला, ‘डायमंड जड़ी ड्रेस’ पहन ओरी संग झूमीं एक्ट्रेस
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर