✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

आयुषी छाबड़ा

आयुषी छाबड़ा की कहानी बहुतों के लिए है प्रेरणादायक

ग़ाज़ियाबाद जैसे छोटे शहर से निकल कर हॉलीवुड तक का सफ़र तय करने वाली आयुषी छाबड़ा का फ़िल्मी सफ़र बहुत ही रोमांचक रहा । उनके जहाँ भी जाती हूँ भारत को अपने दिलो में लिए घुमती हूँ ये उनके अंदर के  मिट्टी के प्रति प्रेम को दर्शाता है  वहीं हॉलीवुड सीरीज़ स्टार ट्रेक में दमदार भूमिका आयुशी को युनाइटेड स्टेटस में दक्षिण एशियाई कलाकारों में से सबसे अधिक डिमांडिंग कलाकर बना दिया है जो उनके उपलब्धियों को बयाँ करती है।

छोटे उम्र में ही मिस ब्यूटीफ़ुल का ख़िताब मिला

जिस हॉलीवुड में एक अदद किरदार निभाना ना जाने कितनो की हसरतें होंगी उस दुनिया में अगर भारतीय लड़की सफलता और प्रसिद्धी की बुलंदिया छूती है यक़ीनन बहुतों के लिए प्रेरणादायक है। ग़ाज़ियाबाद से निकली एक प्रतिभाशाली लड़की हॉलीवुड में सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ रही है। बात हो रही है स्टार ट्रेक जैसे विश्व्प्रसिद्ध टेलिविज़न सीरीज़ फ़ेम भारतीय मूल की साउथ अफ़्रीकन अभिनेत्री आयुषी छाबड़ा की। आयुशी अपनी प्रतिभा के बल पर जुनून और कठिन मेहनत से दुनिया भर के लोगों का दिल जीत रही है। छोटे उम्र में ही मिस ब्यूटीफ़ुल का ख़िताब क्या मिला सपनो ने उड़ान भरना शुरू कर दिया और फिर आयुषी छाबड़ा ने मॉडल और एक्ट्रेस बनने की ठानी।तब से लगातार ग्लैमर और मनोरंजन जगत में सफलता हेतु संघर्षरत आयुषी छाबड़ा आज विश्वभर में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रही है।

आयुषी छाबड़ा अपनी पहली भारतीय फ़िल्म ‘919’ में एक दमदार किरदार में दिखेगी

जनवरी 2020 में आयुषी ने अमेरिकन टेलिविज़न स्टार ट्रेक : पिकार्ड में पेल नाम की शानदार भूमिका के साथ अपने अभिनय करियर का आग़ाज़ किया।  स्टार ट्रेक : पिकार्ड के पेल के कैरेक्टर के लिए हज़ारों लोगों के एप्लिकेशन्स आए और उनके से क़ुछ उम्दा कलाकारों का ही आडिशन लिया गया था और उस आडिशन में आयुषी अपने शानदार स्क्रीन प्रेजेंस के बल पर चयनित की गयी साथ ही अपने अभिनय से लोगों का दिल जितने मे कामयाब भी रही। इस सफलता के अलावे आयुषी अपनी पहली भारतीय फ़िल्म ‘919’ में एक दमदार किरदार में दिखेगी । अमेरिकन लेखक- निर्माता सेंडि साय की इस तेलुगु फ़िल्म का टाइटल ‘919’ है और इस साल के अंत में युनाइटेड स्टेटस और भारत में रिलीज़ किया जाएगा।आयुषी छाबड़ा अपनी सफलता का पुरा श्रेय भारत में हुए अपने परवरिश और अपने पुरे परिवार को देती हैं। वे अपने उस बड़े और संयुक्त परिवार को याद करते हुए कहती हैं मैं जहाँ भी जाऊँ अपने परिवार के तमाम सदस्यों को ख़ूब मिस करती हूँ।

आयुषी छाबड़ा कहती है, “मैं जहाँ भी जाती हूँ अपने दिल में भारत को ले कर घुमती हूं”

अपने पसंदीदा यादों में से एक है, पुरा परिवार रविवार को एक साथ होते हैं और मज़ेदार क़िस्से कहानियों का दौर चलता है। बड़ी मम्मी के आलू के पराँठे और चटनी। चचेरे भाइयों संग फ़िल्मों के दृश्यों और  बूग़ी बूग़ी नृत्य प्रतियोगिता का नक़ल उतारना। आयुषी छाबड़ा गर्व से कहती हैं की मैं एक बड़े भारतीय संयुक्त परिवार का हिस्सा हूँ और जहाँ से मुझे आगे क़ुछ करने का जुनून मिला।जीएपी, एमिरेट्स, सैमसंग, गूगल पिक्सेल, मोटोरोला, वॉलमार्ट, विटमिक्स, केयुरिग, अनास्टेसिया बेवर्ली हिल्स, स्नैपचैट जैसे ब्रांडों के साथ 50 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापनों सहित 50 से भी अधिक नेशनल और इंटेरनेशनल ब्रांडस के साथ आयुषी छाबड़ा आज एक स्थापित और अग्रणी एक़्टर और मोडल के क़तार में शामिल हो चुकी है।अगर स्थिति सामान्य हो जाती हैं, तो आयुषी इस साल के अंत तक देशभर में ‘919’ को प्रोमोट करने के लिए भारत आएंगी। इस बीच, वह तमाम देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य और मन के शांति की कामना करती है। और कहती है, “मैं जहाँ भी जाती हूँ अपने दिल में भारत को ले कर घुमती हूं, और भले ही मैं अभी जिस जगह पर भी रहूँ ,एक दिन के लिए भी भारत में अपने प्रियजनों या उस शहर को नहीं भूल पाती हूँजिसने मुझे इतना प्यार और सबसे खूबसूरत यादें दी ।

About Author