मुंबई| अभिनेत्री इशिता दत्ता का कहना है कि बागवानी ने उन्हें लॉकडाउन के दौरान व्यस्त रहने में बेहद मदद की है।
इशिता ने कहा “मैं जमशेदपुर में बहुत हरियाली के आसपास पली-बढ़ी हूं। हम प्रकृति और पेड़ों से बहुत जुड़े हुए हैं। पुश्तैनी घर में हमारा खुद का एक बगीचा है। मैं कोशिश कर अपनी बालकनी और किचन गार्डन बनाया है। मुझे जहां भी जगह मिलती है, वहां एक पौधा लगाती हूं।”
अभिनेत्री का कहना है कि पौधे पॉजिटिविटी लाते हैं। “वे ऐसी पॉजिटिव ऊर्जा लाते हैं और उनमें से बहुत से अद्भुत औषधीय मूल्य हैं। मैं अपने मिनी गार्डन से तुलसी, एलोवेरा और कुछ अन्य का उपयोग करती हूं। मैं अपने मिनी गार्डन के बारे में बात कर सकती हूं। यह मुझे मेरे बचपन के दिनों की याद दिलाते हैं।”
उन्होंने सावधानी का एक नोट दिया, “चलो सभी प्रोटोकॉल के भीतर रहें। महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। जब भी हमें मौका मिले, चलो टीकाकरण करवाएं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया