✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

उप्र : कुशीनगर में ट्रेन से स्कूली वैन टकराई, 14 बच्चों की मौत

Advertisement

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के विशुनपुरा में गुरुवार सुबह रेलवे क्रॉसिंग पर भीषण हादसा हुआ, जिसमें 11 स्कूलों बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर गोरखपुर जाने वाली ट्रेन (55075) की बच्चों से भरी वैन से टक्कर हो गई। यह वैन डिवाइन पब्लिक स्कूल की थी और बच्चे उस वक्त स्कूल जा रहे थे। इस हादसे में अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सरकार की ओर से मृतक बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है। उप्र के प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर शोक जताते हुए मृतक बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे का आदेश दिया है जबकि इस हादसे की जांच कमिश्नर स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।

Advertisement

उप्र के पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने भी इस हादसे पर गहरा शोक जताते हुए कहा है कि स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन बचाव कार्य में जुटी हुई है। रेलवे अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।

डीजीपी ने कहा,”घायलों को उचित इलाज मिले, इसकी व्यवस्था की जा रही है। गलती किसकी है, यह जांच का विषय है। जांच के बाद जिम्मेदारी तय होगी और भविष्य में ऐसा हादसा न हो यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।”

–आईएएनएस

Advertisement
Advertisement

About Author