गाजीपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवाद का नमूना पेश करते हुए शिवपाल गुट की कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री शादाब फातिमा की जगह पंक्चर बनाने वाले के बेटे को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है।
अखिलेश ने जहूराबाद विधानसभा सीट से महेंद्र चौहान को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। महेंद्र के पिता रामबचन चौहान गाजीपुर जिले के कासिमाबाद मार्ग पर साइकिल का पंक्चर बनाते हैं।
रामबचन को जब पता चला कि उनके बेटे को सपा ने विधायकी का टिकट दिया है तो उनके आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनका बेटा चुनाव जीतकर अखिलेश के समाजवाद के सपने को पूरा करेगा।
गाजीपुर की सियासत में सपा उम्मीदवार महेंद्र चौहान को गाजीपुर के पूर्व सांसद राधामोहन सिंह गुट का नेता माना जाता है। महेंद्र चौहान ने मऊ के डीसीएसके पीजी कॉलेज से महामंत्री का चुनाव लड़कर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। 2000 में उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थी।
(आईएएनएस)
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा