मुंबई: ऋतिक रोशन की अगली फिल्म ‘सुपर 30’ के सेट से हाल में लीक हुई तस्वीरों में उनके शरीर मे आए काफी बदलावों को साफ देखा जा सकता है। सुपरस्टार ऋतिक रोशन को अपनी शानदार बॉडी और लुक के लिए जाना जाता है, लेकिन ‘सुपर 30’ में अपने किरदार के लिए अभिनेता ने शारीरिक रूप से अपने लुक में काफी बदलाव किए गए है।
ऋतिक बायोपिक फिल्म ‘सुपर 30’ में बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका में हैं।
अभिनेता आमतौर पर अपने किरदार के लिए विभिन्न प्रकार की वेट ट्रेनिंग लिया करते है लेकिन ‘सुपर 30’ की शूटिंग शुरू करने से पहले ऋतिक ने यह छोड़ दिया ताकि वह अपने किरदार मे ढल सकें।
लीक हुई तस्वीरों ने हर किसी को हैरान कर दिया और सभी ने ऋतिक की तारीफ की। फिल्म के पहले शेड्यूल को वाराणसी में पूरा कर लिया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी