एस.पी. चोपड़ा, नई दिल्ली। नेताजी सुभाष पैलैस एक्सपोज़ क्लब मे सेलेब्रेटी नाइट हुई है इसके मुख्य अतिथी ऋषभ जैन फिल्मी दुनिया का जाना माना नाम और उनके साथ पॉप सिंगर शंकर शाहनी ने पार्टी में खुब धमाल मचाया।
इस मौके पर हमारे संवाददाता को ऋषभ से बातचीत का मौका मिला।
ऋषभ कई फिल्म कर चुके है; जिनमे ‘वीर’ जिसमे जरीन खान और सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभायी थी इस फिल्म ने नेशनल अवार्ड भी जीता था संजय शोउरकर ने।
‘स्टैंड बाय’ ओर ‘माहिया’ में भी अपने अभिनय का जोहर दिखा चुके है। इसके अलावा छोटे पर्दे पर सीरियल वीर शिवाजी अदालत में भी अभिनय किया। ऋषभ की एक म्युजिक वीडियो आने वाली है शाहिद माल्या के साथ ‘डिस्को अस्टड्स’।
दिल्ली में जन्मे ऋषभ ने शिक्षा मुंबई से की और बैरी जॉन से अभिनय के गुर सीखे।
डायरेक्टर राकेश सावंत की आने वाली फिल्म ‘अमावस्यम” में भी लीड रोल कर रहे हैं इनके साथ इस फिल्म में जय आकाश, नूपुर मेहता, राजेश विवेक भी अभिनय कर रहे हैं यह फिल्म जनवरी में रिलीज होगी। इस फिल्म से ऋषभ को काफी उम्मीदें हैं।
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया