✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

एसएचओ मयूर विहार ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारी के साथ की बैठक

नई दिल्ली: इंस्पैक्टर बनवारी लाल ने 28 सितंबर को एसएचओ मयूर विहार का पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण के बाद उन्होने 9 अक्टूबर को मयूर विहार क्षेत्र आरडब्ल्यूए की बैठक की जिसमे पॉकेट-I, II, III के आरडब्ल्यूए ने भाग लिया और IV का प्रतिनिधित्व अध्यक्ष एन एम सहरावत (पॉकेट-1), अध्यक्ष प्रदीप जोशी, महासचिव सुनील अग्रवाल (पॉकेट-II), अध्यक्ष सुभाष चंद, सचिव पी.बी. माथुर (पॉकेट-III) औरअध्यक्ष पवन सलवान, सचिव रोहित मल्होत्रा ​​(पॉकेट-IV) व अन्य आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी ने भाग लिया ।

एसएचओ बनवारी लाल ने क्षेत्र मे पुलिस लगाने की जरूरत पर बल दिया व सभी घरेलू नौकरानियों का सत्यापन किया गया जो आवासों में काम करते हैं। उन्होने कहा पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी है भले ही मददगार लंबे समय से काम कर रहे हो।आरडब्ल्यूए पदाधिकारी ने एसएचओ से अनधिकृत वाहन पार्किंग , कॉलोनियों के अंदर बाहरी लोगों का प्रवेश मजदूरों सहित और निर्माण कर्मचारी,अपर्याप्त पुलिस पेट्रोलिंग का मुद्दा उठाया ।

एसएचओ ने दिया सुझाव की अनधिकृत पार्किंग की जाँच की जानी चाहिए आरडब्ल्यूए कालोनियों मे विशेष रूप से प्रवेश बिंदुओं पर सुरक्षा गार्ड द्वारा जाँच की जानी चाहिए। इसके लिए वाहन स्टिकर चाहिए जोकि संबंधित आरडब्ल्यूए द्वारा प्रदान किया जाएगा और स्टिकर के बिना वाहन एंट्री प्वाइंट पर रुके। सुरक्षा को लागू करने के लिए कॉलोनी में लगे सभी ठेकेदार जोकि विभिन्न फ्लैटों में हो रहे निर्माण कार्य में लगे है उन फ्लैट के मालिक द्वारा प्रस्तुत करने के लिए कहा जाए उनके नाम के साथ मजदूरों की एक सूची, पते और फोन नंबर आदि, और इसे संबंधित आरडब्ल्यूए कार्यालय में जमा करें।फुटपाथ पर रहने वालों को शेल्टर होम के साथ शिफ्ट करने के लिए कदम उठाया जाएगा ।उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पुलिस गश्त में क्षेत्रफल बढ़ाया जाएगा ।

About Author