मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री व सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने ऑस्कर समारोह में रेड कार्पेट पर सौंदर्य के बने बनाए मानकों पर खुद को खरा साबित करने की सितारों की कोशिशों पर हैरत का इजहार करते हुए कहा है कि उन्हें यह सब देखकर ऐसा करने वालों पर तरस आता है। शबाना ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “ऑस्कर रेड कॉर्पेट देखा और वहां पहले से तयशुदा सुंदरता के मानकों को साबित करने की बेचैनी को देखकर हैरत हुई।”
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आप जैसे हैं, उसे स्वीकार न करने का यह कैसा दबाव है। कितने शर्म की बात है।”
अभिनेत्री शबाना हमेशा से ही अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों और पुरस्कार समारोहों में निर्धारित सौंदर्य और फैशन मानकों के खिलाफ खुलकर बोलती रही हैं। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि वह ऑस्कर के किस संस्करण का उल्लेख कर रही हैं।
शबाना ने इससे पहले भी आईएएनएस से कहा था, “रेड कॉर्पेट, खासकर कान्स को लेकर मुझे यह बात मायूस करती है कि इस अत्यंत महत्वपूर्ण महोत्सव में जहां बेहतरीन फिल्मों को दिखाया जाता है, वहां अखबारों में जो नजर आता है वह है हमेशा हाथ में हाथ डाले या कमर में हाथ डाले हुए मशहूर हस्तियों का फोटो। मुझे नहीं पता कि किसने इस पोज को आकर्षक बताया हुआ है।”
फिलहाल शबाना ‘कैफी और मैं’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी