✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

ओड़िया महामंच एवं बाल जागृति एसोसिएशन की ओर से कलिंग राज्य के सामुद्री नौबनिज्य यात्रा कार्यक्रम का समापन

दिल्ली:ओड़िया महामंच एवं बाल जागृति एसोसिएशन की ओर से कलिंग राज्य के सामुद्री नौबनिज्य यात्रा के उन्नीसवें दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह को राजधानी दिल्ली के संजय झील , सरोजनी नगर में एक राष्ट्रीय उत्सव के रूप में बड़े उत्साह एवं उल्लास के साथ आयोजित किया गया । इस अवसर पर हजारों की संख्या में ओड़िआ समाज के लोगों के साथ दिल्ली एवं एनसीआर में रहने वाले अन्य राज्यों के लोग भी कार्यक्रम में एकत्र हुए

इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने कार्यक्रम को ओड़िया संस्कृति को जीवित रखने का सफल प्रयास बताया उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की संस्कृति देश के लिए धरोहर है जिसे जीवित रखने का प्रयास आदर्श नागरिक की पहचान है जो निस्संदेह प्रशंसनीय है उन्होने ऐसे रचनात्मक प्रयासों को दिल्ली सरकार द्वारा सहयोग की कटिबद्धता को दोहराया उन्होंने ने 19 वर्षों से इस कार्यक्रम को निरन्तर आयोजित करने के लिए गोवर्धन ढल एवं सुशांत दास सहित उनकी टीम के सदस्यों को बधाई दी
अपने अध्यक्षीय भाषण में 1972 बैच के सेवा निवृत आईपीएस डॉ० चंद्र भानु सत्पथी पूर्व महानिदेशक पुलिस ने कलिंगा नौबनिज्य पर विस्तृत चर्चा की ओड़िया महामंच के चेयरमैन कुलमणि बिस्वाल , वाईस चेयरमैन देबेन्द्र कुमार माझी ने भी अपने विचार व्यक्त किये

इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें सुप्रसिद्ध गायक असीमा पांडा , अंतरा चक्रबोर्ती , श्रीचरण मोहंती। मानसी पात्रा , तारिक़ अज़ीज़, लोपामुद्रा दास एवं अबिनास दास ने जहा एक ओर अपनी मधुर आवाज के जादू से दर्शकों का मन मोह लिया दूसरी ओर डांस ग्रुप शिल्पीका क्रिएटिव डांस , पाइका डांस , चंद्रकांत सुतार एंड ट्रूप्स, शिमरॉन ज़मान के कलाकारों ने अपने नृत्य से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया , जिनमें से अधिकतर उड़ीसा से इस कार्यक्रम में भाग लेने आये थे

About Author