टोक्यो| अमेरिका ने रविवार को यहां महिला वॉलीबॉल फाइनल में ब्राजील को 3-0 से हराकर अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता। बीजिंग 2008 और लंदन 2012 में लगातार दो बार ओलंपिक फाइनल में ब्राजील से हारने वाली अमेरिकी महिलाओं को आखिरकार ब्राजील को 25-21, 25-20 और 25-14 से हराकर पहली बार ताज पहनने का गौरव हासिल किया।
एंड्रिया ड्रूज 15 अंकों के साथ अमेरिका की सबसे सफल खिलाड़ी रहीं जबकि इसके अलावा मिशेल बार्टश-हैकले और लार्सन ने क्रमश: 14 और 12 अंक जोड़े।
तंदरा कैक्सेटा के बिना खेलना, जिन्हें संभावित डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था, ब्राजील का नेतृत्व फर्नांडा रोड्रिग्स ने किया। फर्नाडा ने सबसे अधिक 11 अंक जुटाए।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा, पीएम मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी बधाई
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट’ में शामिल हुई खेल हस्तियां, कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी की सराहना की
हालिया फॉर्म के अलावा और भी कई फैक्टर टीम इंडिया को बनाते हैं पाकिस्तान के खिलाफ जीत का दावेदार