टोक्यो| अमेरिका ने रविवार को यहां महिला वॉलीबॉल फाइनल में ब्राजील को 3-0 से हराकर अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता। बीजिंग 2008 और लंदन 2012 में लगातार दो बार ओलंपिक फाइनल में ब्राजील से हारने वाली अमेरिकी महिलाओं को आखिरकार ब्राजील को 25-21, 25-20 और 25-14 से हराकर पहली बार ताज पहनने का गौरव हासिल किया।
एंड्रिया ड्रूज 15 अंकों के साथ अमेरिका की सबसे सफल खिलाड़ी रहीं जबकि इसके अलावा मिशेल बार्टश-हैकले और लार्सन ने क्रमश: 14 और 12 अंक जोड़े।
तंदरा कैक्सेटा के बिना खेलना, जिन्हें संभावित डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था, ब्राजील का नेतृत्व फर्नांडा रोड्रिग्स ने किया। फर्नाडा ने सबसे अधिक 11 अंक जुटाए।
–आईएएनएस
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप