मुंबई| बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इस शहर में वापस आ गई हैं और मंगलवार को उन्होंने मुंबा देवी और श्री सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की। कंगना के ट्वीट कर कहा, “मैं अपने प्रिय शहर मुंबई लौट आई, जहां खड़ी होने के लिए मुझे शत्रुता का सामना करना पड़ा। आज मैं मुंबा देवी और श्री सिद्धिविनायक जी के पास गई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मैं सुरक्षित और लोगों का प्यार महसूस कर रही हूं। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।”
कंगना और महाराष्ट्र सरकार में कई चीजों को लेकर विवाद चल रहा है। इसकी शुरुआत कंगना की ओर से मुंबई की तुलना पीओके के साथ किए जाने से हुई थी। इसके बाद बीएमसी ने अवैध निर्माण बताकर 9 सितंबर को उनके कार्यालय को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया था और यह विवाद और बढ़ गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया