सिडनी: कतर एयरवेज के बोर्ड चेयरमैन ने महिला विरोधी टिप्पणी पर माफी मांगते हुए कहा है कि उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया।
कतर एयरवेज के बोर्ड चेयरमैन अकबर अल बकर ने सिडनी में अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ की वार्षिक में कहा था कि एक महिला उनकी विमानन कंपनी का संचालन नहीं कर सकती।
अल बकर के इस बयान की ऑडियो रिकॉर्डिग ट्विटर पर वायरल हो गई हैं, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है। वह कह रहे हैं, “यकीनन इसका नेतृत्व पुरुष को ही करना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही चैलेंजिंग पद है।”
हालांकि, अल बकर ने अपने बयान पर माफी मांग ली है लेकिन उनका कहना है कि मीडिया ने उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया है।
उनका कहना है कि उनका मतलब किसी महिला को हतोत्साहित करना नहीं था कि वह मेरी जगह ली।
उन्होंने कहा, “वह एक मजाक था, सभी उस पर हंसे थे और मुझे लगा बात यहीं खत्म हो गई।”
कतर एयरवेज का कहना है कि उनकी कामगारों में 44 फीसदी महिलाएं हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा