मुंबई। फिल्म ‘कमांडो 2’ में एवरग्रीन गाना ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ को एक बार फिर नए अंदाज में पेश किया गया है।
‘कमांडो 2’ में यह गाना विद्युत जामवाल, अदा शर्मा, ईशा गुप्ता और फ्रेडी दारूवाला पर फिल्माया गया है।
इस गाने को फिरोज खान ने कोरियोग्राफ किया है। गाने को प्रीतम और गौरव रोशीन ने कंपोज किया है और अरमान मालिक, रितिका और रफ्तार ने इसे गाया है।
विपुल अमृतलाल शाह निर्मित ‘कमांडो 2’ देवेन भोजानी ने निर्देशित की है और यह 3 मार्च 2017 को रिलीज होगी।
(आईएएनएस)
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह