मुंबई। फिल्म ‘कमांडो 2’ में एवरग्रीन गाना ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ को एक बार फिर नए अंदाज में पेश किया गया है।
‘कमांडो 2’ में यह गाना विद्युत जामवाल, अदा शर्मा, ईशा गुप्ता और फ्रेडी दारूवाला पर फिल्माया गया है।
इस गाने को फिरोज खान ने कोरियोग्राफ किया है। गाने को प्रीतम और गौरव रोशीन ने कंपोज किया है और अरमान मालिक, रितिका और रफ्तार ने इसे गाया है।
विपुल अमृतलाल शाह निर्मित ‘कमांडो 2’ देवेन भोजानी ने निर्देशित की है और यह 3 मार्च 2017 को रिलीज होगी।
(आईएएनएस)
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप