मुंबई | टेलीविजन अभिनेत्री करिश्मा तन्ना का कहना है कि काले रंग से उन्हें खुशी मिलती है। करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की, जिसमें वह जैकेट और स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं।
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “ब्लैक से मुझे खुशी मिलती है।”
करिश्मा ने इससे पहले एक फोटोशूट तस्वीर साझा की थी।
उन्होंने लिखा, “धैर्य से प्रतीक्षा करते हुए।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री वर्तमान में एक्शन रियलिटी शो का हिस्सा हैं, जिसका नाम है-फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 10 (केकेके 10), जिसे बुल्गारिया में शूट किया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’