कोलंबो | श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को कार दुर्घटना मामले में रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, मेंडिस पर आरोप हैं कि उनकी गाड़ी ने कोलंबो के उपनगर पनादुरा में तड़के 64 साल के एक व्यक्ति टक्कर मार दी, जिसकी बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक पनादुरा इलाके का ही निवासी था।
रिपोर्ट के अनुसार, मेंडिस को अगले 48 घंटे के दौरान मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
मेंडिस राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे जिसने कोविड-19 लॉकडाउन के बाद 12 दिन की अपनी ट्रेनिंग शुरू की है।
25 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज मेंडिस ने श्रीलंका के लिए अब 44 टेस्ट और 76 वनडे मैच खेले हैं।
– -आईएएनएस
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप