नई दिल्ली| देश में कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग ने दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद किसी भी तरह के विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगाया है। इसका उल्लंघन करने पर प्रत्याशी और राजनीतिक दल के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जीत का प्रमाणपत्र लेने के दौरान प्रत्याशी के साथ दो से अधिक लोग उपस्थित नहीं रह सकते। इस संबंध में मंगलवार को चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अब हर दिन साढ़े तीन लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ रहे हैं। मद्रास हाईकोर्ट ने एक सुनवाई के दौरान हाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि इसके लिए मर्डर का केस दर्ज होना चाहिए। मद्रास हाईकोर्ट की सख्ती के अगले ही दिन चुनाव आयोग ने विजय जुलूस पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुचेरी विधानसभा चुनाव के नतीजे दो मई को घोषित होंगे। इस प्रकार मतगणना के बाद कोई राजनीतिक दल जुलूस नहीं निकाल सकेगा।
–आईएएएनएस
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा