सैंटिआगो| चिली के अरूकानिया क्षेत्र में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गई। चिली के अधिकारियों ने कहा कि हताहतों या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चिली विश्वविद्यालय के नेशनल सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि रविवार को आए भूकंप का केंद्र टॉलटन नगरपालिका से 144 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में दर्ज किया गया।
भूकंप, जिसकी गहराई 26.5 किमी थी, को लॉस लागोस और बायोबियो के पड़ोसी क्षेत्रों में महसूस किया गया।
इस बीच, नेवल हाइड्रोग्राफिक एंड ओशेनोग्राफिक सर्विस ने कहा कि भूकंप की वजह से चिली में सुनामी आने की संभावना नहीं है।
पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर स्थित, चिली भूकंप की दृष्टि से सबसे अधिक सक्रिय देशों में से एक माना जाता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव