मुंबईं। अभिनेत्री कैटरीना कैफ फिल्मकार अनुराग बसु की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में अपने अभिनय और संवादों पर काफी काम कर रही हैं। इसके साथ उनके लिए वह हेयर स्टाइलिस्ट भी बन गई हैं।
अनुराग ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें कैटरीना फिल्मकार को एक रेजर देने के साथ नया लुक देने की कोशिश कर रही हैं।
‘बर्फी’ निर्देशक ने इस वीडियो के साथ शनिवार को ट्विटर पर लिखा,”कैटरीना। बाल काटने की बचत होगी।”
‘जग्गा जासूस’ में रणबीर कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो एक किशोर द्वारा अपने लापता पिता की खोज पर आधारित है।
फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होगी।
-आईएएनएस
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप