मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, अभिनेता सोनू सूद और एक्शन स्टार जैकी चैन फिल्म ‘कुंग फू योगा’ के रिलीज से पहले भाईचारे का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। यह फिल्म भारत और चीन के बीच तीन फिल्में बनाने के करार का हिस्सा है।
सलमान ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें तीनों को ‘हिंदी-चीनी भाई भाई’ कहते देखा जा सकता है।
जैकी चैन हाल में फिल्म ‘कुंग फू योगा’ के प्रचार के लिए भारत में थे। दुबई, आइसलैंड, बीजिंग और भारत में इसकी शूटिंग हुई है।
‘बजरंगी भाईजान’ ने जैकी चैन से उनके ‘छेदी सिंह सोनू सूद’ को इस फिल्म में लेने पर आभार भी व्यक्त किया।
सोनू, सलमान खान अभिनीत 2010 की फिल्म ‘दबंग’ में छेदी सिंह की भूमिका में दिखाई दिए थे।
स्टेनली टोंग द्वारा निर्देशित ‘कुंग फू योगा’ 3 फरवरी को रिलीज होगी।
(आईएएनएस)
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी