लंदन| ब्रिटिश बैंड ‘वैम्प्स’ के सदस्य एक बार शराब का अधिक सेवन करने के बाद नशे की लत में लमोजिन से स्वीडन पहुंच गए थे।
लड़कों के इस बैंड में ट्रिस्टन इवांस, जेम्स मैकवे, कोनोर बॉल और ब्रैडली सिम्पसन हैं। बैंड ने हाल ही में मार्टिन जेनसन के साथ अपना नया एकल गीत ‘मिडिल ऑफ द नाइट’ रिलीज किया है।
वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, जब बैंड के सदस्यों से पूछा गया कि उनके साथ रात के मध्य में कौन सी सनकपन वाली चीज हुई है तो इवांस ने खुलासा किया कि एक बार बहुत ज्यादा शैम्पेन पी लेने के बाद नशे की हालत में लिमोजिन से अलग देश में पहुंच गए थे।
इवांस ने ‘बैंग शोबिज’ को बताया, “हम अलग देश में पहुंच गए। हम अपनी लिमोजिन में थे और एक अन्य देश से दूसरे देश स्वीडन पहुंच गए। यह मजेदार था।”
उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानता कि हम कहां जा रहे थे, वह लंबी रात थी। हमने बस शैम्पेन पी थी और मौज-मस्ती करते हुए वहां पहुंच गए।”
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी