मुंबई। भारत के 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सैनिकों के साथ समय बिताने सीआईएसएफ मुख्यालय पहुंचे गुरमीत चौधरी ने कहा कि देश के नागरिक हमारे जवानों की वजह से सुरक्षित महसूस करते हैं।
सोमवार को सीआईएसएफ मुख्यालय पहुंचे गुरमीत ने जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा, “देश के प्रत्येक नागरिक इन्हीं (जवानों) की वजह से खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। चाहे जैसी भी परिस्थिति का सामना करना पड़े, उनके लिए देश की सुरक्षा मायने रखती है।”
“वे सच्चे हीरो हैं और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने का मौका मिला। कलाकारों के पास रिटेक का विकल्प है, लेकिन उनके लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति रहती है।”
गुरमीत को यहां जवानों के साथ डांस करने का मौका मिला।
इसके बाद उन्होंने कलाकारों और अनुशासित जवानों की जिंदगी के बारे में बातचीत की। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और कुछ कविताओं पर भी कुछ शब्द कहे।
इसके अलावा, महिलाओं के एक समूह ने गुरमीत के सामने मार्शल आर्ट पेश किया और बचाव के कुछ तरीके दिखाए।
गुरमीत ने महिला सैनिकों के साथ ‘खामोशियां’ और ‘तू हर लम्हा’ पर डांस भी किया।
(आईएएनएस)
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे