ओम कुमार, नई दिल्ली। गुरमीत राम रहीम को कोर्ट नें 20 साल के लिए जेल यात्रा पर भेज दिया है पर सूत्रों के हवाले से खबर निकल कर आ रहीं है कि बाबा के शौक बडे़ होते थे वह एक सुंदर महिला की तरह खूबसूरत दिखना चाहता था इसके लिए बाबा लड़कियों के ब्यूटी प्रोडक्ट और यंग दिखने के लिए एंटी एज दवाईयों का प्रयोग करता था इसी सिलसिले में अक्सर दिल्ली के पोश इलाके कि एक दुकान में आया करता था।
चर्चा इस कदर है कि दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के एम ब्लॉक स्थित एक कास्मेटिक की बड़ी दुकान में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट खरीदने के लिए वो खुद दिल्ली आता था बाबा एक बार में ही लाखों रुपये के प्रोडक्ट खरीद लेता था और उन प्रोडक्ट में सबसे ज्यादा महिलाओं के कास्मेटिक प्रोडक्ट होते थे, जिसे बाबा खुद लगाता था।
दुकान पर खरीदारी के समय राम रहीम वही प्रोडक्ट दिखाने को कहता था जो खूबसूरत और यंग दिखने में मदद करे। सूत्रों की मानें तो बाबा क्रीम से लेकर पॉउडर तक महिलाओं वाला लगाता था और ऐसी दवाओं का सेवन करता था जिससे यंग दिखने में मदद मिल सके।
और भी हैं
मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादवमध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादव : मोहन यादव
महाकुंभ 2025 : पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी
महाकुंभ में छाए रबड़ी वाले बाबा, श्रद्धालुओं को फ्री में देते हैं प्रसाद