लॉस एंजेलिस: गायक जायन मलिक ने मॉडल जीजी हदीद से ब्रेकअप के बाद अपनी गर्दन पर गुलाब का बड़ा सा टैटू गुदवा लिया है। पूर्व बैंड ‘वन डायरेक्शन’ के सदस्य रह चुके जायन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपने नए टैटू की तस्वीर साझा की।
इस तस्वीर में मलिक कैमरे की ओर नहीं देखते हुए अपनी गर्दन पर गुदे टैटू को दिखा रहे हैं।
उन्होंने टैटू पार्लर से नया टैटू गुदवाती हुई तस्वीर भी साझा की।
मलिक और हदीद ने पिछले सप्ताह ही अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह