जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा की जोड़ी अपनी आनेवाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘रूही’ के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे।
नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा में प्रमोशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बता दें कि ‘रूही’ में जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं और यह फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान जाह्नवी कपूर ने शूटिंग के दौरान हुई मजेदार घटना के बारे में बताया, ‘जब मैं अक्सा के रूप में सेट पर आती थी, तो सेट पर कुत्ते भौंकने लगते थे। साथ ही चूंकि हॉरर-कॉमेडी शैली में यह मेरी पहली फिल्म थी, इसलिए मुझे सोते समय वास्तव में डरावने एवं बुरे सपने आते थे।’ वहीं, वरुण ने कहा, ‘फिल्म ‘स्त्री’ की तुलना में ‘रूही’ कहीं अधिक प्रफुल्लित करने के साथ डराने वाली फिल्म है। इसकी शूटिंग के दौरान हमने बहुत मज़े किए और हमें उम्मीद है कि दर्शक भी ‘रूही’ का आनंद लेंगे।’
उल्लेखनीय है कि ‘रूही’ हार्दिक मेहता द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्मित है। यह मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले निर्मित किया गया है।
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’