मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान ‘जीरो’ के नए टीजर से दर्शकों को ईदी देने के लिए तैयार हैं। फिल्म ‘जीरो’ में सलमान खान के कैमियो पर सबकी नजरें टिकी थीं और अब आखिरकार यह इंतजार खत्म हो गया है।
आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी ‘जीरो’ के निर्माताओं ने फिल्म का दिलचस्प टीजर जारी कर दिया है, जिसमें दोनों सुपरस्टार एक साथ नजर आ रहे है।
इस टीजर में दोनों सुपरस्टार पर फिल्माए गए एक विशेष गाने की एक झलक भी दिखाई दे रही है, जिसने फिल्म के प्रति उत्सुकता का स्तर बढ़ा दिया है। शाहरुख खान और सलमान खान के बीच शानदार तालमेल नजर आ रहा, जो इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का हाईलाइट पॉइंट है।
त्योहारों के जश्न दो गुना बढ़ाते हुए, ‘जीरो’ का टीजर ईद पर रिलीज होने वाली सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ के साथ भी रिलीज किया जाएगा, यानी इस साल की ईद प्रशंसकों के लिए ज्यादा होगी।
निर्देशक आनंद एल. राय ने कहा, “सभी भारतीयों की तरह मुझे भी सभी त्योहार बहुत पसंद है। त्योहार अपने साथ जिस तरह की सकारात्मक ऊर्जा और भाईचारा ले कर आते है उससे मुझे अत्यंत खुशी महसूस होती है। और इसी उत्साह और खुशी के साथ हमने ‘जीरो’ बनाई है।”
उन्होंने कहा, “इस साल हमारे पास दो खानों के साथ ईद का जश्न मनाने का मौका है, जिन्होंने पिछले कई दशकों में दर्शकों को हंसने के कई मौके दिए है। मैं सभी को ईद की शुभकामनाएं देना चाहता हूं।”
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और कलर येलो प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘जीरो’ गौरी खान द्वारा निर्मित है। अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ और शाहरुख खान द्वारा अभिनीत ‘जीरो’ 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया