✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

U.S. Secretary of State Rex Tillerson. (File Photo: IANS)

टिलरसन ने रोहिंग्या संकट पर म्यांमार सेना प्रमुख से चर्चा की

Advertisement

 

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने रोहिंग्या संकट को लेकर म्यांमार सशस्त्रबलों के कमांडर इन चीफ जनरल मिन आंग हलांग से बात की और इस मानवीय संकट को लेकर चिंता जताई।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने बयान जारी कहा कहा कि टिलरसन ने गुरुवार को फोन पर म्यांमार सुरक्षाबलों से राखिने राज्य में हिंसा को समाप्त करने में सरकार की मदद करने का आग्रह किया और इसके साथ रोहिंग्या शरणार्थियों की सुरक्षित घर वापसी का भी आग्रह किया।

Advertisement

समाचार एजेंसी एफे ने बयान के हवाले से बताया कि टिलरसन ने उनसे मानवाधिकारों के दुरुपयोग और उल्लंघन के आरोपों की स्वतंत्र जांच और इसकी जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र का सहयोग करने का भी आग्रह किया।

म्यांमार में 600,000 से अधिक रोहिंग्या अल्पसंख्यकों को नागरिक के तौर पर मान्यता प्राप्त नहीं है। रोहिंग्या मुसलमान इसी साल के अगस्त से देश छोड़कर बांग्लादेश भाग रहे हैं।

–आईएएनएस

Advertisement
Advertisement

About Author