✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

ट्रंप ने उत्तर कोरियाई मुद्दे पर दक्षिण कोरिया, जर्मनी से बात की

Advertisement

 

वाशिंगटन| व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरियाई प्रायद्वीप के मुद्दे पर दक्षिण कोरिया और जर्मनी के नेताओं से फोन पर बात की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि ट्रंप और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे ने उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने के लिए सभी विकल्पों के इस्तेमाल पर सहमति बनी।

ट्रंप और मून ने जोर देकर कहा कि उत्तर कोरिया का हाल ही में किया गया परीक्षण पूरे विश्व के लिए खतरनाक है।

Advertisement

बयान के मुताबिक, “उन्होंने संयुक्त सैन्य क्षमताएं बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।”

ट्रंप और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने फोन पर कोरियाई प्रायद्वीप परमाणु मुद्दे पर चर्चा की और दोनों ने संयुक्त राष्ट्र में करीबी समन्वय के महत्व पर जोर दिया।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने उत्तर कोरिया के गैरजिम्मेदाराना और उकसावे वाले व्यवहार की निंदा की और कहा कि इससे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में तनाव बढ़ेगा।

Advertisement

बयान के मुताबकि, उत्तर कोरिया के परमाणु मुद्दे को सुलझाने के लिए सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।

–आईएएनएस

Advertisement

Advertisement

About Author