लॉस एंजेलिस| गायिका-अभिनेत्री डेमी लोवेटो की कुछ निजी तस्वीरें कथित तौर पर पिछले कुछ दिनों से कई वयस्क वेबसाइटों पर लीक हो गई हैं।
वेबसाइट ‘एसीशोबीज डॉट कॉम’ के मुताबिक, इन तस्वीरों में से एक में लोवेटो खुली हुई हुड्डी पहनी हैं और दूसरे में उन्हें बेड पर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये तस्वरें कब ली गईं हैं।
तस्वीरें लीक होने पर प्रतिक्रिया देते हुए लोवेटो ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे पसंद आया कि मेरी तस्वीर लीक होने पर लोग गुस्से में हैं। यह नग्न नहीं है। इसमें सिर्फ क्लीवेज नजर आ रही है। इसके अलावा, दुनिया मुझे पहले नग्न देख चुकी है।”
उल्लेखनीय है कि ‘द फैपनिंग’ का शिकार बनने के तीन साल बाद लोवेटो की तस्वीरें लीक होने का मामला सामने आया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह