लॉस एंजेलिस| गायिका-अभिनेत्री डेमी लोवेटो की कुछ निजी तस्वीरें कथित तौर पर पिछले कुछ दिनों से कई वयस्क वेबसाइटों पर लीक हो गई हैं।
वेबसाइट ‘एसीशोबीज डॉट कॉम’ के मुताबिक, इन तस्वीरों में से एक में लोवेटो खुली हुई हुड्डी पहनी हैं और दूसरे में उन्हें बेड पर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये तस्वरें कब ली गईं हैं।
तस्वीरें लीक होने पर प्रतिक्रिया देते हुए लोवेटो ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे पसंद आया कि मेरी तस्वीर लीक होने पर लोग गुस्से में हैं। यह नग्न नहीं है। इसमें सिर्फ क्लीवेज नजर आ रही है। इसके अलावा, दुनिया मुझे पहले नग्न देख चुकी है।”
उल्लेखनीय है कि ‘द फैपनिंग’ का शिकार बनने के तीन साल बाद लोवेटो की तस्वीरें लीक होने का मामला सामने आया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’