✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दक्षिण पश्चिम डीएलएसए ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर आयोजित की विचार गोष्ठी

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम डीएलएसए के सचिव न्यायाधीश अनुराधा प्रसाद के निर्देशन में दक्षिण पश्चिम डीएलएसए एवं ने संयुक्त तत्वावधान में वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर स्कूल ऑफ़ मास्स कम्युनिकेशन गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से एक विचार गोष्ठी का आयोजन यूनिवर्सिटी परिसर के ऑडिटोरियम में किया गोष्ठी का विषय था क़ानूनी जागरूकता अभियान में मीडिया की भूमिका इस अवसर पर बोलते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश भरत पराशर सदस्य सचिव दिल्ली विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने कानूनी जागरूकता में मीडिया की अहम भूमिका बताते हुए क़ानूनी जागरूकता अभियान में में सहयोग देने की अपील की उन्होंने कहा कि मीडिया की आजादी सच्चे लोकतंत्र का प्रतीक है किन्तु साथ में आजादी की गरिमा को बनाये रखना भी हर मीडियाकर्मी की नैतिक जिम्मेवारी भी है।

उन्होंने कहा की मीडिया कोर्ट केस के मामलों में रिपोर्टिंग करने में सावधानी जरूर बरते न्यायाधीश भरत पराशर ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर मीडिया जगत को और आने वाले कल के मीडिया प्रतिनिधि यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ मास्स कम्युनिकेशन के छात्र एवं छात्राओं को बधाई दी समारोह के अध्यक्ष एवं प्र्धानं सम्पादक मदरलैंड वॉइस समाचार पत्र संजय उपाध्याय ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ बताते हुए मीडियाकर्मियों को लोकतंत्र का प्रहरी बताया और इस बात का विशेष उल्लेख किये किया कि किस तरह वे अपनी जान को जोखिम में डालकर मीडिया कवरेज करते उन्होंने उन मीडिया योद्धाओं को भी श्रद्धांजलि दी , जो कोरोना के दिनों में भी अपनी ड्यूटी पर डटे रहे और ऐसी विषम परिस्थितियो में ड्यूटी पर शहीद हुए मदरलैंड वॉइस समाचार पत्र ब्यूरो चीफ विजय गौड़ ने यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ मास्स कम्युनिकेशन के छात्र छात्राओं को अपनी रिपोर्टिंग के दौरान के अनुभवों को साँझा किया और उन्हें सच्चाई को उजागर करने का सशक्त माध्यम बनने का आग्रह किया उन्होंने बताया कि कानूनी जागरूकता सशक्तिकरण का एक सशक्त माध्यम है।

मीडिया इस जागरूकता का माध्यम बने यह समय की आवश्यकता है उन्होंने कार्यक्रम आयोजन में गुरु गोबिंद सिंह इंदप्रस्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ० महेश वर्मा के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और स्कूल ऑफ़ मास्स कम्युनिकेशन की डीन क्यू० प्रधान एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम व्यवस्था में सहयोग की मुक्त कंठ से प्रशंशा की न्यायाधीश अनुराधा प्रसाद सचिव दक्षिण पश्चिम डीएलएसए ने प्राधिकरण की विभिन्न गतिविधिओं पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को निशुल्क कानूनी सहायता के प्रावधान का विशेष उल्लेख किया उन्होंने ने कहा कि प्राधिकरण का प्रयास सबके लिए के किर्यान्वन में जन सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है उन्होंने पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने को कटिबद्धता का भी उल्लेख किया यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ मास्स कम्युनिकेशन की डीन क्यू० प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी भागीदारी जन सहयोग समिति एवं दक्षिण पश्चिम डीएलएसए को सहयोग देने का आश्वासन दिया उनके आभार शब्दों में इतनी सहजता एवं विनम्रमता थी कि उन्होंने अपने भाषण में आयोजन समिति के हर सदस्य का आभार व्यक्त किया कर उनके सहयोग का जिक्र किया।

समारोह में सफल प्रयास के लिए भागीदारी जन सयोग समिति के महासचिव एवं पत्रकार विजय गौड़ ने दक्षिण पश्चिम डीएलएसए एवं गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ मास्स कम्युनिकेशन को क़ानूनी जागरूकता पुरस्कार स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया चूँकि अवसर वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे का था इसलिए इस अवसर पर समाचार वार्ता मीडिया के न्यूज़ एडिटर अरुण निशाना , नीव दैनिक के सम्पादक गौरव तिवारी , जनमत समाचार के सम्पादक हामिद अली एवं मदरलैंड वॉइस दैनिक के ब्यूरो चीफ विजय गौड़ को मीडिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया समारोह में भागीदारी जन सहयोग समिति के उपाध्यक्ष भारत भूषण , गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम कोऑर्डिनटोर वरुण जोशी एवं फैकल्टी के सदस्यों ने समारोह में उपस्तिथि देकर कार्यक्रम को और गरिमामय बना दिया भागीदारी जन सहयोग समिति के उपाध्यक्ष भारत भूषण ने भागीदारी जन सहयोग समिति की ओर से अतिथिओं को स्मृति चिन्ह भेट कर उनका अभिनन्दन किया कार्यक्रम संयोजन में दक्षिण पश्चिम डीएलएसए के अधीक्षक विनीत की उल्लेखनीय भूमिका रही।

About Author