मुंबई। ट्रेजेडी किंग नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार ने कुछ साल पहले अपनी उमराह यात्रा का एक वीडियो शेयर किया था।
फैसल फरुकी, माउथशट.कॉम के फाउंडर और सीईओ, जो दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट को मैनेज करते हैं, उन्होंने 2013 में मदीना में अभिनेता दिलीप कुमार के साथ हुई मुलाकात के दौरान का एक वीडियो और तस्वीर को ट्वीट किया है।
वीडियो में, दिलीप कुमार को एक केयरटेकर की सहायता से मस्जिद-ए-नाबवी के अंदर चलते हुए दिख रहे हैं।
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/905446355023233024
वीडियो पर रियेक्ट करते हुए, इन्टरनेट यूजर्स उनकी अच्छी सेहत और तंदरुस्ती की दुआ कर रहे हैं।
Allah Aap Ko Achchi Sehat Se Nawaze Aameen
— Haji Ali (@hajiali988) September 6, 2017
Subhan Allah..
Allah Bless u— Nawaz Ali (@SdNawazali) September 6, 2017
https://twitter.com/bibliofae/status/905451533373923330
फरुकी ने बताया, “ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के द्वारा भेजे गये कुछ मैसेज को देखकर दिलीप कुमार साहब बहुत खुश नज़र आए।”
उन्होंने कहा, दिलीप साहब के बगल में बैठा और आप सब के भेजे गए सैकड़ों खूबसूरत मैसेज पढ़ें। फैजल फारूकी ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “उन्होंने मुस्कुराया और उनकी आँखों में ख़ुशी के आँसू थे जब मैं पढ़ रहा था।”
फारूकी ने आगे बताया, “साहब की तबियत काफी बेहतर है। आप सबके ट्वीट सुनके वोह मुस्कुराते रहे और ख़ुशी से रो पढ़े।”
फारुकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन दिलीप कुमार के हेल्थ अपडेट पोस्ट कर रहे हैं।
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’