✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दिल्ली के रामलीला मैदान में 500 बिस्तरों वाला अस्थाई आईसीयू

दिल्ली के रामलीला मैदान में 500 बिस्तरों वाला अस्थाई आईसीयू

Advertisement

नई दिल्ली| दिल्ली के रामलीला मैदान में 500 बिस्तरों वाला एक अस्थाई, लेकिन आधुनिक आईसीयू तैयार किया जाएगा। दिल्ली सरकार द्वारा तैयार किए जा रहा यह विशेष आईसीयू कोरोना रोगियों के लिए होगा। यह आईसीयू मई महीने में बनकर तैयार होगा। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के दो बड़े सरकारी अस्पतालों गुरु तेग बहादुर अस्पताल व एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया। एलएनजेपी अस्पताल का दौरा करने के उपरांत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम एलएनजेपी अस्पताल के ठीक सामने रामलीला मैदान में 500 बिस्तर वाला आईसीयू तैयार कर रहे हैं। यह आईसीयू कोरोना रोगियों के लिए बनाया जा रहा। रामलीला मैदान में यह आईसीयू जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा।” इस दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने इसके अलावा मंगलवार सुबह पूर्वी दिल्ली स्थित जीटीबी अस्पताल का भी दौरा किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि यहां भी 500 बेड वाले आईसीयू को तैयार किया जा रहा है। इस अस्थाई निर्माण कार्य के 5 मई तक पूरा होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उन सभी लोगों को सैल्यूट करता हूं जो इस कार्य में जुटे हुए हैं।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बुराड़ी मैदान पर भी 1000 वाला अस्थाई कोरोना अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है। इस अस्थाई कोरोना अस्पताल में रोगियों को ऑक्सीजन भी मुहैया कराई जाएगी।

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर बढ़कर 35 फीसदी से अधिक हो गई है। इसके साथ ही बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से रिकॉर्ड 380 व्यक्तियों की मौत हुई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान करीब 57 हजार कोरोना टेस्ट किए गए। दिल्ली में पहले एक लाख से अधिक कोरोना टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे थे। अब टेस्ट आधे किए जाने के बावजूद 35 फीसदी से अधिक वयक्ति कोरोना पॉजिटिविटी पाए गए हैं।

दिल्ली में बीते 4 दिनों में कोरोना से 1435 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। बीते 3 दिन से दिल्ली में कोरोना के कारण प्रतिदिन लगभग साढ़े तीन सौ व्यक्तियों की मृत्यु हो रही थी। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है और सोमवार को यह बढ़कर 380 हो गई है। रविवार को दिल्ली में 350 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई। वहीं शनिवार को 357 और शुक्रवार को 348 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई थी।

–आईएएनएस

Advertisement
Advertisement

About Author