नई दिल्ली| दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में टिड्डियों के हमले से निपटने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया और फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करवाया। कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी। राय ने कहा कि सरकार फसलों को नुकसान से बचाने के लिए उन पर कीटनाशकों का छिड़काव करा रही है।
राय ने ट्वीट किया, “कृषि विभाग की एक टीम जागरूकता फैलाने के लिए यहां के किसानों के साथ वार्ता सत्र कर रही है।”
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को उत्तर भारत में टिड्डियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए कीटनाशकों के छिड़काव के लिए एक एडवाइजरी जारी की।
इसमें कहा गया, “जैसा कि टिड्डियों का झुंड आम तौर पर दिन में उड़ान भरता है, और रात के समय में आराम करते है, इसलिए टिड्डियों को विशेष रूप से रात के दौरान आराम नहीं करने देना चाहिए।”
सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि संबंधित अधिकारी छिड़काव उपकरण की मदद से रात के समय कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं। छिड़काव के लिए सुझाए गए रसायन हैं- मेलाथियान 50 प्रतिशत ईसी, मेलाथियान 25 प्रतिशत डब्ल्यूपी, क्लोरपायरीफॉस 20 प्रतिशत ईसी और क्लोरपायरीफॉस 50 प्रतिशत ईसी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार