नई दिल्ली| कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद मंगलवार शाम को दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि से काफी राहत मिली है। जहां दिन के दौरान तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के उच्च स्तर तक पहुंच गया था, वहीं बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी को गर्मी से राहत दी है। बारिश के दौरान शहर के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बारिश एक पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण का परिणाम थी।
मौसम कार्यालय ने अगले तीन दिनों में दिल्ली और उत्तर भारत के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
‘हम इस तरह नहीं जी सकते’, दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के सामने रो पड़ीं महिलाएं
ये ‘फरार’ इश्क : ऐसी मोहब्बत पर सिर पीट लेंगे, बेटी के ससुर से प्यार तो समधन फरार, सिलेंडर तक ले गई
मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से चार की मौत, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने अवैध निर्माण पर उठाए सवाल