नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन के दौरान बिना अनुमति के सड़कों पर चलने वाले 38,943 वाहनों को दिल्ली पुलिस ने जब्त किया। इसमें से कुछ वाहनों को कागजात न होने के कारण जब्त किया गया है। आधिकारिक डेटा से आईएएनएस को पता लगा कि 25 मार्च से 29 मई के बीच दक्षिण दिल्ली पुलिस जिले से 7,268 वाहनों को जब्त किया गया। नई दिल्ली जिले में सबसे कम वाहन जब्त किए गए। यहां जब्त वाहनों की संख्या 191 है।
दक्षिण पश्चिम जिले में 4,241, द्वारका में 3,620 वाहनों को जब्त किया गया।
मध्य जिले में 3,181 वाहन, रोहिणी में 2,700, पूर्वी दिल्ली में 2,820, उत्तर-पूर्व में 2,718, उत्तर पश्चिम में 1,351, शाहदरा में 1,195, दक्षिण-पूर्व में 1,792 और बाहरी उत्तर जिले में 1,817 वाहनों को पुलिस ने जब्त किया।
उत्तरी दिल्ली पुलिस जिले में 1,832, पश्चिम और बाहरी जिलों में क्रमश: 1,870 और 2,347 वाहनों को जब्त किया गया है।
दिल्ली में 15 पुलिस जिले हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार