✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दिल्ली विश्वविद्यालय का 99वां दीक्षांत समारोह में 25 फरवरी को, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्यातिथि

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय का 99वां दीक्षांत समारोह 25 फरवरी को आयोजित होगा जिसमें भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू मुख्यातिथि होंगी। विश्वविद्यालय के खेल परिसर स्थित बहुद्देशीय सभागार में आयोजित होने वाले इस समारोह में सम्मानित अतिथि के तौर पर भारत सरकार के शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह करेंगे।

समारोह के व्यवस्थित रूप से संचालन हेतु विश्वविद्यालय द्वारा विशेष निर्देश भी जारी किए गए है। डिग्री लेने के लिए पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समारोह की पवित्रता और परंपरा को बनाए रखने के लिए निर्देशों का पालन करें। निर्देशों एक अनुसार दीक्षांत समारोह में प्रवेश के लिए निमंत्रण पत्र अनिवार्य है, जोकि अहस्तांतरणीय। निमंत्रण पत्र के साथ किसी भी सरकारी संगठन द्वारा जारी किया गया वैध पहचान पत्र होना भी जरूरी है। समारोह स्थल के अंदर हैंड बैग, कैमरा तथा कोई भी अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण लाना वर्जित है। समारोह स्थल के अंदर मोबाइल फोन और कार की रिमोट चाबी आदि लाने की भी अनुमति नहीं है। पार्किंग सुविधा विश्वविद्यालय के गेट नंबर 2सी पर उपलब्ध है। इस पूरे समारोह का सीधा प्रसारण विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा। समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभागार भी पूरी तरह से सुसज्जित हो चुका है।

समारोह के दौरान कुल 170 विद्यार्थियों को मैडल/ पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे जिनमें 51 पुरुष और 119 महिला विद्यार्थी शामिल हैं। चिकित्सा क्षेत्र में डीएम/एम.सीएच के 47 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर 157290 अंडर ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों की डिजिटल डिग्री प्रदान की जाएगी जिनमें 54.7% महिला और 45.3% पुरुष विद्यार्थी शामिल हैं। करीब 900 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की जाएगी। पीएचडी डिग्रियों का यह आंकड़ा विश्वविद्यालय के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक है।

 

 

About Author