मुंबई : अभिनेता अक्षय खन्ना और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा देश में दुष्कर्म कानूनों के दुरुपयोग पर आधारित फिल्म ‘सेक्शन 375’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्माण कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक करेंगे जबकि निर्देशन मनीष गुप्ता ने किया है।
गुप्ता ने जारी बयान में कहा, “पुरुषों और महिलाओं द्वारा दुष्कर्म के कानूनों का दुरुपयोग किया जा रहा है। पुलिस और न्यायपालिका दुविधा में है कि दुष्कर्म का कौन सा मामला वास्तविक और कौन सा झूठा है।”
फिल्म की कहानी एक दुष्कर्म मामले के इर्द-गिर्द घूमती है। इस मामले को देखकर न्यायाधीश भी दुविधा में है कि क्या यह वास्तव में दुष्कर्म का मामला है या सहमति से बने यौन संबंधों का।
फिल्म में आरोपी के वकील की भूमिका में अक्षय हैं, जबकि ऋचा चड्ढा सरकारी वकील का किरदार निभा रही हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे