तिरुवनंतपुरम। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के चेमबाकामंगम गांव में एक बकरी ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया है जिसके माथे पर एक आंख हैं.
अपनी अनोखी बनावट के कारण बकरे का यह बच्चा सबके आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
सरकारी पशु चिकित्सकों की एक टीम ने नवजात का गहन परीक्षण करने के बाद बताया कि बकरी का यह बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और उसकी आंख की रोशनी भी एकदम दुरुस्त है।
कुदावूर महादेव मंदिर के पास रहने वाले किसान विश्वनाथन और उसका परिवार अपने घर एक आंख वाले बकरे के जन्म से आश्चर्यचकित है।
भगवान शिव के भक्त विश्वनाथन और उसके परिवार ने बकरे को मंदिर को दान करने का फैसला किया है।
और भी हैं
दिल्ली : रोजे की तैयारियों में जुटे लोग, बाजारों में जमकर हुई खरीददारी
बुलडोजर का इतिहास : निर्माण से लेकर तोड़फोड़ की मशीन बनने तक की यात्रा
वेश्यालय से भीख मांगकर मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने के लिए लाई जाती है मिट्टी, जानें इसके पीछे की कहानी