एस.पी. चोपड़ा,
नई दिल्ली। दिल्ली के रहने वाले युवा गायक, लेखक और म्यूजिक डायरेक्ट मिलिंद गाबा आज अपने नए सिंगल ट्रैक “हाँ हाँ हम पीते हैं” की प्रमोशन के लिए पी वी आर प्लाजा पहुचे।
मिलिंद ने बताया कि उन्हे गीत-संगीत तो विरासत में ही मिला है इसलिए उन्हे इस फील्ड में आने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। क्योकि उनके पिता जीतू गाबा म्यूजिक डायरेक्टर है, उन्होंने बताया कि उनका पहला ट्रैक ‘फोर मैन डाउन’ था, जिसे श्रोताओं ने बेहद पसंद किया।
अपने नए सिंगल ट्रैक “हाँ हाँ हम पीते हैं” के बारे में बात करते हुए उन्होने बताया कि यह गीत लोगों को झूमने पर मजबूर कर देगा क्यूंकि यह पार्टी ट्रैक है और युवा अपना मूड फ्रेश करने के लिए ऐसे ही गीतों को पहल देते है। इस गीत के बोल और म्यूजिक उनका खुद का है।
रैप और पंजाबी गीतों की दुनिया में अपनी अलग जगह कैसे बनायीं, सवाल के जवाब में मिलिंद का कहना है अपना स्टाइल अलग है, हमेशा जीत की सोचता हूं।
इस गाने का वीडियो यू-ट्यूब पर भी देखा जा सकता है। इस गाने को अब तक 37 लाख लोग देख चुके हैं और यह गाना यू-ट्यूब पर सात नंबर पर ट्रेंडिंग है।
देखें: रैपर मिलिंद का नया ट्रैक “हाँ हाँ हम पीते हैं”…
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’