मुंबई| साल 2004 में नेहा धूपिया अभिनीत फिल्म ‘जूली’ ने बोल्डनेस को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी और अब इसकी सीक्वल फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है।
इस फिल्म से दक्षिण भारतीय अभिनेत्री लक्ष्मी राय बॉलीवुड में आगाज कर रही हैं।
उन्होंने ट्विटर के जरिए टीजर का वीडियो साझा किया और लिखा, “यह रहा ‘जूली-2’ का टीजर। आनंद लें।”
Here's comes the teaser #julie2 https://t.co/snVF2WZe8o 💃💃💃 enjoy….
— RAAI LAXMI (@iamlakshmirai) August 29, 2017
फिल्म ‘जूली’ में नेहा धूपिया ने यौनकर्मी का किरदार निभाया था और अब रॉय अभिनीत फिल्म में उनके किरदार को जानने के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
फिल्म की टैगलाइन है, “बोल्ड, खूबसूरत और सौभाग्यशाली।”
बता दें कि डायरेक्टर दीपक शिवदासानी के डायरेक्शन बनी इस फिल्म का टीजर बेहद बोल्ड है.फिल्म के प्रोड्यूसर विजय नायर हैं. इसमें एक्ट्रेस की झलक नहीं मिल रही है. लेकिन फिल्म में डाले गए बोल्ड मसाले की पूरी डोज दी गई है. इसके साथ ही बैग्राउंड में एक गाना सुनाई दे रहा है. टीजर में डाला गया ‘ओ जूली’ फिल्म का टाइटल ट्रैक भी हो सकता है. देखना दिलचस्प होगा कि नेहा धूपिया को स्टार बनाने के बाद क्या राय लक्ष्मी की किस्मत भी बॉलीवुड में चमकती है.
कहा जा रहा है कि फिल्म पिछली ‘जूली’ की तरह काफी बोल्ड रहने वाली है. खबर है कि इसमें एक्ट्रेस राय लक्ष्मी 90 के दशक के ट्रेंडी कपड़ों में भी नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए उन्होंने 11 किलो वजन घटाया, लेकिन बाद में उन्हें इसके लिए वजन बढ़ाना भी पड़ा.
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे