✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

(180114) -- LONDON, Jan. 14, 2018 (Xinhua) -- Chelsea's Marcos Alonso (L) takes a free kick as his teammate Willian looks on during the Premier League soccer match between Chelsea and Leicester City at Stamford Bridge Stadium in London, Britain on Jan. 13, 2018. The match ended with a 0-0 draw. (Xinhua/Tim Ireland)(wll) FOR EDITORIAL USE ONLY. NOT FOR SALE FOR MARKETING OR ADVERTISING CAMPAIGNS. NO USE WITH UNAUTHORIZED AUDIO, VIDEO, DATA, FIXTURE LISTS, CLUB/LEAGUE LOGOS OR "LIVE" SERVICES. ONLINE IN-MATCH USE LIMITED TO 45 IMAGES, NO VIDEO EMULATION. NO USE IN BETTING, GAMES OR SINGLE CLUB/LEAGUE/PLAYER PUBLICATIONS.)

देर से ही सही, स्पेन फुटबाल टीम का हिस्सा बन गए जूनियर मार्कोस

मेड्रिड: फुटबाल क्लब चेल्सी के लेफ्ट बैक मार्कोस आलोंसो जूनियर को आखिरकार अपने दादा और पिता की तरह स्पेन की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के साथ खेलने का अवसर मिल ही गया। 27 वर्षीय मार्कोस को राष्ट्रीय टीम में स्थान हासिल करने में थोड़ी देर हुई, लेकिन वह जर्मनी और अर्जेटीना के खिलाफ दोस्ताना मैचों के लिए स्पेन टीम में जगह पाने में कामयाब रहे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चेल्सी में बिताए गए दो शानदार सीजन के पुरस्कार स्वरूप मार्कोस को यह मौका मिला है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रियल मेड्रिड की युवा टीम से की थी, लेकिन अधिकतर रूप से उन्होंने स्पेन के बाहर के क्लबों के लिए फुटबाल खेला। इनमें चेल्सी, फियोरेंतीना और बोल्टन वांडेर्स का नाम शामिल है।

स्पेन के प्रशिक्षण क्षेत्र में हुए संवाददादा सम्मेलन में मार्कोस ने कहा, “मुझे नहीं पता कि राष्ट्रीय टीम में मुझे देरी से बुलाया गया है या नहीं, लेकिन मेरे लिए सबसे अहम चीज यह है कि मैं आखिरकार इस टीम में शामिल हो गया हूं।”

मार्कोस को पिछले शुक्रवार को टीम में शामिल किए जाने की खबर मिली। चेल्सी टीम के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें यह जानकारी दी थी।

मार्कोस ने कहा कि बुलावे से वह हैरान हुए। उन्होंने कहा कि यह बीते कुछ सीजन में उनकी मेहनत का फल है।

–आईएएनएस

About Author