लॉस एंजेलिस| भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल ऑस्कर जीतने से चूक गए हैं। अमेरिकी अभिनेता महर्रशाला अली ने फिल्म ‘मूनलाइट’ में अपनी सशक्त भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीत लिया है।
देव ने अपनी मां अनीता के साथ ऑस्कर में शिरकत की थी। देव अपनी फिल्म ‘लॉयन’ के लिए नामांकित थे।
लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हो रहे ऑस्कर समारोह में हो रहा है।
अभिनेत्री एलिसिया विकेंडर ने विजेता अली को ऑस्कर दिया।
महर्रशाला अली ऑस्कर जीतने वाले पहले मुस्लिम अभिनेता बन गए हैं।
ऑस्कर मिलने से उत्साहित अली ने कहा, “मैं अपने शिक्षकों को धन्यवाद देना चाहूंगा। मेरे शिक्षकों ने मुझे बताया था कि यह जीत तुम्हारी नहीं होगा बल्कि उन कहानियों और किरदारों की होगी जो निभाए गए हैं। मैं इस फिल्म की बेहतरीन टीम को भी धन्यवाद देता हूं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी