लॉस एंजेलिस| भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल ऑस्कर जीतने से चूक गए हैं। अमेरिकी अभिनेता महर्रशाला अली ने फिल्म ‘मूनलाइट’ में अपनी सशक्त भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीत लिया है।
देव ने अपनी मां अनीता के साथ ऑस्कर में शिरकत की थी। देव अपनी फिल्म ‘लॉयन’ के लिए नामांकित थे।
लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हो रहे ऑस्कर समारोह में हो रहा है।
अभिनेत्री एलिसिया विकेंडर ने विजेता अली को ऑस्कर दिया।
महर्रशाला अली ऑस्कर जीतने वाले पहले मुस्लिम अभिनेता बन गए हैं।
ऑस्कर मिलने से उत्साहित अली ने कहा, “मैं अपने शिक्षकों को धन्यवाद देना चाहूंगा। मेरे शिक्षकों ने मुझे बताया था कि यह जीत तुम्हारी नहीं होगा बल्कि उन कहानियों और किरदारों की होगी जो निभाए गए हैं। मैं इस फिल्म की बेहतरीन टीम को भी धन्यवाद देता हूं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’