मुंबई : अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित बायोपिक ‘ठाकरे’ की तैयारी शुरू कर दी है। बायोपिक में शीर्ष भूमिका निभा रहे नवाजुद्दीन ने रविवार को ट्विटर पर बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे और उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे और अन्य लोगों के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।
तस्वीर के साथ नवाजुद्दीन ने लिखा, “सही स्थान और सही लोग, मातोश्री से तैयारी शुरू। उद्धव ठाकरे, संजय राउत, आदित्य ठाकरे से मुलाकात और श्री बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद मिलने की खुशी है।”
प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञों में से एक, बाल ठाकरे ने कार्टूनिस्ट और समाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र में शिवसेना नाम के एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल का गठन किया। वर्ष 2012 में उनका निधन हो गया।
अभिजीत फेंसे द्वारा निर्देशित और संजय राउत द्वारा लिखित ‘ठाकरे’ 23 जनवरी, 2019 को हिंदी और मराठी भाषाओं में रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे