ठाणे| महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को भूस्खलन के कारण नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए।
रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया, “अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। यह घटना आसनगंवा और वाशिंद स्टेशनों के बीच सुबह लगभग 6.30 बजे हुई।”
सक्सेना ने आईएएनएस को बताया, “दुरंतो एक्सप्रेस का इंजन और नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। प्रथम दृष्टया लगता है कि भारी बारिश के बाद भूस्खलन के कारण यह घटना हुई।”
बीते तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से कसारा घाट खंड पर रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
मध्य रेलवे के प्रवक्ता सुनिल उदासी ने रेल के चालक की प्रशंसा करते हुए कहा, “चालक ने स्थिति भांपते हुए तुरतं ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए।”
उन्होंने कहा कि फंसे हुए यात्रियों को बसों और टैक्सियों के जरिए उनके गंतव्य स्थान पर ले जाया जा रहा है।
मध्य रेलवे के शीर्ष अधिकारी राहत एवं बचाव कार्यो का जायजा लेने के लिए मंगलवार सुबह मौके पर पहुंचे।
इस हादसे के बाद पूरी रेलवे लाइन प्रभावित हुई है, जिसमें मुंबई-ठाणे खंड भी है। इस वजह से सुबह पीक आवर में कार्यालय जाने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इस सप्ताह हुई मूसलाधार बारिश से मुंबई नगरपालिका क्षेत्र, मुंबई-पुणे-नाशिकऔर कोंकण सेवाएं बाधित हैं।
देश में बीते दो सप्ताह में यह तीसरी बड़ी रेल दुर्घटना है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को माहिम के पास मुंबई की लोकल ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन