नई दिल्ली। अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का मानना है कि फिल्म उद्योग में समानता पर बातचीत करना शानदार है और नारीवाद पर चर्चा जारी रखना आवश्यक है।
कल्कि ने आईएएनएस से कहा, “अच्छा है कि यह (नारीवाद) चर्चा में आया। मुझे लगता है कि यह हमारा काम है और इसके सिर्फ फैशन के तौर पर नहीं बल्कि इस पर बातचीत जारी रखने की आवश्यकता है।”
वह ‘देव डी’, ‘शैतान’, ‘शंघाई’ और ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री ने कहा, “नारीवाद निश्चित रूप से आगे आ रहा है क्योंकि कार्य बल महिलाओं के साथ है।”
उन्होंने कहा, “यह नई चीज है। इसके चारों और बहुत से सवाल हैं।”
कल्कि बड़े पर्दे पर ‘कैंडीफ्लिप’, ‘जिया और जिया’ और ‘ए डेथ इन द गंज’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी।
(आईएएनएस)
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी