✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

नासा का खोया गुब्बारा अंटार्कटिका से बरामद

 

न्यूयार्क| वैज्ञानिकों ने फुटबॉल के मैदान के आकार के एक गुब्बारे को उसकी उड़ान के एक साल बाद अंटार्कटिका से बरामद कर लिया है जिसके नीचे एक टेलीस्कोप लटका हुआ था।

 

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक इस गुब्बारे को साल 2016 की जनवरी में अंटार्कटिका महाद्वीप के 39 किलोमीटर ऊपर 12 दिन लटकाया गया। उसके बाद अन्वेषण का काम पूरा होने पर वह पूर्वनिर्धारित कमांड के कारण कट कर नीचे गिर गया।

 

यह टेलीस्कॉप पैराशूट के माध्यम से अंटार्कटिका के क्वीन मड क्षेत्र में उतरा, जहां यह एक साल तक बर्फ में दबा रहा।

 

नासा ने शनिवार को एक बयान में कहा, “वैज्ञानिकों ने नासा के ग्रिप्स (गामा-रे इमेजर/पोलरीमीटर फॉर सोलर फ्लैयर्स) नाम के इस मिशन के उन उपकरणों को तुरंत निकाल लिया जिसमें जरूरी आंकड़े थे। लेकिन आनेवाली सर्दियों को देखते हुए इसमें लगे सारे उपकरणों और गुब्बारे को वापस ले जाना मुश्किल था। इसलिए बाकी उपकरणों को छोड़ दिया गया और अगले साल बाकी चीजों को लाना तय किया।”

 

अंतत: इस साल जनवरी में उन उपकरणों को बरामद किया गया, जब वह जगह वैज्ञानिकों के जाने के लिए सुरक्षित थी।

 

वैज्ञानिक सौर लहरों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए गुब्बारे पर टेलीस्कोप और अन्य उपकरण लगा कर आंकड़े इकट्ठा कर रहे हैं।

–आईएएनएस

About Author