मुंबई। अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ पंजाबी सुपर हीरो फिल्म ‘सुपर सिंह’ में नजर आएंगे।
वर्ष 2016 की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में अपने अभिनय के लिए सराहे गए अभिनेता दिलजीत ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, “इस जून ‘सुपर सिंह’।”
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण शोभा कपूर, एकता कपूर, अनुराग सिंह और पवन गिल संयुक्त रूप से कर रहे हैं। यह फिल्म जून में रिलीज होगी।
बालाजी मोशन पिक्च र्स के आधिकारिक ट्वीट के मुताबिक, “पंजाबी भाषा की पहली सुपरहीरो फिल्म! एकता कपूर, अनुराग सिंह और दिलजीत दोसांझ सिंह ‘सुपर सिंह’ के लिए साथ आए.. जून 2017 में रिलीज होगी।”
फिल्म से संबंधित अन्य विवरणों की जानकारी नहीं दी गई है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर